रामचरितमानस में प्रभु राम द्वारा माता सबरी को सुनाई गई नवधा भक्ति को संक्षिप्त रूप से हमारे मानस प्रेमी प्रस्तुत करेंगे। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में सभी स्वजनों का हार्दिक स्वागत है। हमारा प्रयास है कि इस समय जब लोग घरों में हैं तो कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दें।आज पंचम भाग के आमंत्रित अतिथि हैं आदेगांव से श्री शंकरलाल जी नेमा ।
रामचरितमानस में प्रभु राम द्वारा माता सबरी को सुनाई गई नवधा भक्ति को संक्षिप्त रूप से हमारे मानस प्रेमी प्रस्तुत करेंगे। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में सभी स्वजनों का हार्दिक स्वागत है। हमारा प्रयास है कि इस समय जब लोग घरों में हैं तो कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दें।
आज चतुर्थ भाग की आमंत्रित अतिथि हैं जबलपुर से श्रीमती अल्पना नेमा। हमारे आग्रह को स्वीकृति देने हेतु आपका आत्मीय धन्यवाद
रामचरितमानस में प्रभु राम द्वारा माता सबरी को सुनाई गई नवधा भक्ति को संक्षिप्त रूप से हमारे मानस प्रेमी प्रस्तुत करेंगे। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में सभी स्वजनों का हार्दिक स्वागत है। हमारा प्रयास है कि इस समय जब लोग घरों में हैं तो कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दें।
आज तृतीय भाग के आमंत्रित अतिथि हैं जबलपुर से श्रीमती पुष्पा नेमा। हमारे आग्रह को स्वीकृति देने हेतु आपका आत्मीय धन्यवाद
रामचरितमानस में प्रभु राम द्वारा माता सबरी को सुनाई गई नवधा भक्ति को संक्षिप्त रूप से हमारे मानस प्रेमी प्रस्तुत करेंगे। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में सभी स्वजनों का हार्दिक स्वागत है। हमारा प्रयास है कि इस समय जब लोग घरों में हैं तो कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दें।
आज द्वितीय भाग के आमंत्रित अतिथि हैं अमरवाड़ा से श्री दिनेश जी नेमा। आपका आत्मीय आभार
रामचरितमानस में प्रभु राम द्वारा माता सबरी को सुनाई गई नवधा भक्ति को संक्षिप्त रूप से हमारे मानस मनीषी प्रस्तुत करेंगे। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में सभी स्वजनों का हार्दिक स्वागत है। हमारा प्रयास है कि इस समय जब लोग घरों में हैं तो कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दें।
आज प्रथम भाग के आमंत्रित अतिथि हैं नरसिंहपुर से श्री रामगोपाल जी नेमा। हमारे आग्रह को स्वीकृति देने हेतु आपका आत्मीय धन्यवाद
नवधा भक्ति
***************
मानस मनीषियों द्वारा विशेष विवेचना
प्रिय आत्मीय स्वजन
सर्वविदित है कि लॉक डाउन के 9 दिन शेष है। आध्यात्मिक आयोजनों की श्रंखला में नेमा दर्पण आपके लिए ला रहे हैं नवधा भक्ति के 9 सूत्र।
प्रभु श्री राम जी द्वारा भक्त शिरोमणी शबरी को दिए गए इस ज्ञान को हमने रामचरित मानस में भी नवधा भक्ति पढा है। इन्हीं सूत्रों की व्याख्या प्रतिदिन रात्रि 9 बजे प्रस्तुत की जाएगी। प्रतिदिन एक एक नवधा भक्ति की विवेचना आमन्त्रित मानस मनीषी करेंगें ।
आयोजन क्रम
25 अप्रेल
प्रथम भगति संतन्ह कर संगा।
26 अप्रेल
दूसरि रति मम कथा प्रसंगा।।
27 अप्रेल
गुर पद पकंज सेवा तीसरि भगति अमान।
28 अप्रेल
चौथि भगति मम गुन गन करइ कपट तजि गान।।
मन्त्र जाप मम दृढ़ बिस्वासा।
29 अप्रेल
पंचम भजन सो बेद प्रकासा।।
30 अप्रेल
छठ दम सील बिरति बहु करमा।
निरत निरंतर सज्जन धरमा।।
1 मई
सातवँ सम मोहि मय जग देखा।
मोतें संत अधिक करि लेखा।।
2 मई
आठवँ जथालाभ संतोषा।
सपनेहुँ नहिं देखइ परदोषा।।
3 मई
नवम सरल सब सन छलहीना।
मम भरोस हियँ हरष न दीना।।
आशा है आप सभी का सहयोग पूर्ववत बना रहेगा।