नियमवाली :-
1. क्विज सोमवार 6 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी।
2. प्रश्न प्रतिदिन रात्रि 9.30 पर श्री दिनेश नेमा द्वारा भेजा जाएगा।
3. उत्तर कमेंट में 9.30 से 9.50 (20 मिनिट) तक दिया जा सकेगा ।
4. सही उत्तर रात्री 9.50 बजे श्री रमाशंकर जी नेमा विवेचना साहित प्रस्तुत करेंगे।
5. अंक (पुर्वानुसार ही ) पहले सही उत्तर पर 10 अंक, दूसरे पर 9 , तीसरे पर 8 …. इस तरह छटवे पर 5 अंक । उसके बाद भी जो सही उत्तर 9.50 बजे तक आएंगे सब को 5 अंक दिए जाएंगे ।
6. रात्री 9.50 के बाद आने वाले उत्तरों पर कोई अंक नही।
7 . एक प्रश्न का दूसरी वार उत्तर देने पर वह अमान्य होगा ।
8. एक बार उत्तर को एडिट करने पर वह अमान्य हो जाएगा चाहे पहले सही उत्तर दिया हो ।
9.प्रति सोमवार पहले 50 सही उत्तरों पर 5 बोनस अंक पूर्वानुसार दिए जाएंगे ।
क्विज में पधारिये । इस रामकथा महायज्ञ में आपकी आहुतियों (उत्तर) का इंतजार है।