श्री उमाशंकर गुप्ता
आज के युग में आधुनिक साधनो का उपयोग जानकारी के आदान प्रदान तथा निरंतर संवाद के लिए इस प्रकार की वेब साइट का निर्माण का निर्णय सामयिक और उपयोगी है।
मैं नेमादर्पण.काम के लोकार्पण के अवसर पर सभी नेमा बन्धुओ को बधाई देता हूँ। इससे समाज लाभान्वित होगा यह विश्वास करता हूँ।
श्री रमेश शेठ
मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि ‘नेमा दर्पण ‘की वेबसाइट का आज जब लोकार्पण किया जा रहा है, हमारे सबके लिए यह गौरव की घड़ी है।यह वेबसाइट के जरिये समाज के अधिक लोगों को लाभ मिलेगा ।इस अवसर पर मैं अपनी और अखिल भारतीय दशानेमा वणिक समाज की और से ह्रदय पूर्वक बहुत बहुत शुभकामनाएं ओर बधाई प्रस्तुत करता हूँ ।
‘नेमा दर्पण ‘ सही मायने में नेमा समाज को प्रतिबिम्बित कर रहा हैं ।’नेमा दर्पण’ द्वारा विविध सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय प्रवृतियों को विशाल स्तर पर प्रोत्साहित किया गया है । ‘नेमा दर्पण ‘की विविध प्रवृत्तियों और इनके संकलन ने नेमा समाज को एकता और प्रगतिशीलता की छवि प्रदान करने मे बहुत बडा योगदान रहा है । ‘नेमा दर्पण ‘ ने समाज की कई प्रतिभाओं को भी उजागर किया है और हमारी गौरवान्वित परंपरा को प्रतिस्थापित किया है।
‘नेमा दर्पण ‘भविष्य में भी उतरोतर प्रगति के पंथ पर आगे बढे यह हमारी शुभेच्छा।
श्री विजय झांझरी
यह जानकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि नेमा समाज मे सामाजिक चेतना और सक्रियता के लिए सोशल मीडिया में नेमा दर्पण संवाद माध्यम के रूप में सक्रियता के उपरांत अब अपनी बेबसाइट “नेमादर्पण.काम” लांच करने जा रहा है यह नेमा समाज ही नही सम्पूर्ण वैश्य समाज के लिए हर्ष का विषय है। “नेमादर्पण.काम” के लोकार्पण के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की ओर से नेमा समाज के सभी बंधुओ को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाये प्रेषित करता हूँ।
डॉ पुरुषोत्तम नेमा
जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि हमारे समाज के अति सक्रिय एवम सशक्त संवाद माध्यम “नेमा दर्पण” अपनी वेबसाइट के निर्माण की दिशा में अग्रेषित है और शीघ्र ही साइट का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। नेमा दर्पण ने अल्प काल में ही सकारात्मक विचारों, समाचारों,सामाजिक गतिविधियों के आदान प्रदान के अतिरिक्त अन्य अनेकानेक गतिविधियों यथा रामायण क्विज,डांस , गायन ,गाओ तराने दिल से आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सामाजिक चेतना जागरण एवम सामाजिक प्रतिभाओं को उजागर कर उनका प्रोत्साहन करने का महती कार्य किया है।नेमा दर्पण की वेबसाइट इन सब गतिविधियों के प्रचार प्रसार , आपसी संवाद एवम समाज के इतिहास तथा विभूतियों की प्रेरणादायक जानकारी के आदान -प्रदान करने के साथ -साथ वैवाहिक संबंधों हेतु जानकारी आदि प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी,ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।
वेबसाइट के लोकार्पण पर मैं अपनी शुभकामनाएं देते हुए ,इस उपक्रम हेतु आपका और आपकी पूरी टीम का अभिनंदन करता हूँ।
श्री हरेराम जी नेमा समीप
आज ‘नेमा दर्पण’ एक लोकप्रिय जीवंत फेस बुक ग्रुप है, जो समस्त नेमा समाज की सामाजिक साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना के विकास के प्रति संकल्पित व कटिबद्ध है. २०१२ से आरम्भ इस ग्रुप का नेतृत्त्व श्री प्रभुदयाल जी नेमा और उनकी उर्जावान टीम संचालित कर रही है.
इसके लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब नेमा दर्पण परिवार के सूत्रधार तथा उनकी उर्जावान टीम के द्वारा अखिल नेमा समाज की परम्परा, संस्कृति और समाज को जीवंत व गतिशील रखने के उद्देश्य से अपनी एक वेबसाईट का शुभारम्भ होने जा रहा है. यह एक समयानुकूल और अभिनन्दनीय पहल है, जो भविष्य में समाज के बहुआयामी विकास को नई चेतना, नई दिशा और नई ऊंचाईयां प्रदान करने में उत्प्रेरक का काम करेगी.
मैं इस अवसर पर श्री प्रभु नारायण जी नेमा और उनकी समस्त टीम को बधाई देता हूँ और इस वेबसाईट की सफलता और प्रकाशमान होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
श्री राकेश नेमा
नेमा दर्पण जो कि वाट्सएप ,फेस बुक ओर नेमा वर बधू के जरिए आज अखिल भारतीय स्तर पर अपनी जबरदस्त पकड़ समाज में बना चुका है इस की सफलता का श्रेय कर्मठ संचालक मंडल को जाता है आज एक ओर खुशी की बात है कि नेमा दर्पण की बेवसाइट लांच कर रहा है जो अत्यन्त प्रशंसनीय सराहनीय है मै अपनी ओर से एवं समस्त नेमा समाज जबलपुर की ओर से बधाई प्रेषित करता हूं।
श्री सुनील नेमा
नेमा दर्पण द्वारा वेबसाइट का शुभारंभ किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है नेमा दर्पण द्वारा अनुशासित ढंग से सतत सामाजिक गतिविधियों का संचालन किसी आर्मी डिसिप्लिन से कम नहीं है नेमा दर्पण के माध्यम से वर्षभर एक के बाद एक समाज के पुरुष महिलाएं एवं बच्चों के लिए उनकी प्रतिभाओं को निखारने से संबंधित कार्यक्रम धार्मिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सतत् श्रंखला चलती रहती है इन सबके चलते हैं अपनी वेबसाइट होना एक महती आवश्यकता है इस वेबसाइट पर समाज जन सामाजिक गतिविधियों की जानकारी समेकित रूप से देख सकेंगे महाकौशल क्षेत्र के साथ-साथ भारत के अन्य प्रांतों सहित विदेशों में निवासरत नेमा समाज जन इससे लाभान्वित हो सकेंगे नेमा दर्पण के संचालकों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
श्री राकेश नेमा
अत्यंत हर्ष का विषय है की ‘नेमा दर्पण’ की वेब साइट का निर्माण किया गया है।आज के परिदृश्य में इंटरनेट हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। ‘नेमा दर्पण’ ने विगत काफ़ी समय से सम्पूर्ण देश के नेमा समाज के बंधुओं को फ़ेसबुक के माध्यम से जोड़ा है।अब इस नए सूचना एवं तकनीकी परिवेश से अपना नेमा समाज कीर्तिपथ पर अग्रसर होगा और समाज को एकजुट रखने के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ।मेरा पूर्ण विश्वास है कि इस वेब साइट के माध्यम से समस्त नेमा समाज के बंधुओं को दीर्घकालीन लाभ होगा।वेबसाइट निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले बंधुजन को भी हार्दिक बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ।