जबलपुर निवासी पनारी वाले परिवार के सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय, नेमा दर्पण के द्वारा संचालित नेमा दर्पण वर वधु परिचय मंच” के संस्थापक संचालक श्री आनंद नेमा से आप ने सामाजिक क्षेत्र में अपनी निरंतर सक्रियता से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में आप म.प्र.नेमा वणिक समाज महाकौशल के प्रांतीय सचिव, नेमा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और नेमा युवक संघ जबलपुर के सचिव पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
आप के द्वारा नेमा समाज मे वैवाहिक जानकारी सुलभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फेशबुक पर नेमा दर्पण वर वधु मंच की स्थापना की जिसका आज पूरे समाज को लाभ मिल रहा है।आप का मानना है कि लोगों की व्यस्तता एवं सामाजिक विस्तार को देखते हुए सबसे ज्वलंत मुद्दा उस समय और आज भी बेटे और बेटियों के विवाह का है। सभी सामाजिक बंधुओं का आपस में मेलजोल सीमित हो चुका है। ऐसे में हम सभी सामाजिक बंधु गण जब भी मिलते हैं तो अधिकतर लोगों का विषय विवाह से संबंधित ही होता है जिनके बेटे बेटियां विवाह योग हो गए हैं एवं अन्य शहरों में कार्यरत हैं। यह देखते हुए ऐसा मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसे मंच की स्थापना की जाय जिसमे सभी सामाजिक बन्दुओं की भागीदारी हो एवं आसानी से सभी लोग इसको देख सकें एवं इसका लाभ ले सकें। तभी “नेमा दर्पण” के संचालक बन्धुओ से चर्चा करने के उपरांत उनके सक्रिय सहयोग से “नेमा दर्पण वर बधू परिचय मंच” की स्थापना कर एवं देश विदेश के सभी सामाजिक बन्दुओं को इसमें जोड़ा गया। आप ने सभी को इसकी उपयोगिता से अवगत कराया एवं निवेदन किया की अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों की जानकारी इसमे पोस्ट करे। सभी स्वजातीय बन्धुओ का इसमे अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है। आप ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हमारा यह छोटा सा प्रयास आज सार्थक एवं सफल सिद्ध हुआ है।नेमा समाज मे अनेको वैवाहिक संबंध इस मंच के माध्यम से हुए हैं एवं निरंतर हो रहे है।
पनारी वाले परिवार के स्व.श्री सुंदर लाल जी नेमा एवं श्रीमती माया नेमा के सुपुत्र श्री आनंद नेमा का जन्म ग्राम पनारी जिला नरसिंगपुर में दिनांक 10 अप्रैल 1966 में हुआ आप की प्रारंभिक शिक्षा जबलपुर से पूरी करते हुए आप ने पत्रोपाधि अभियंता की शिक्षा जबलपुर से ही पूर्ण करने के उपरांत आप ने जनरल इंसयोरेन्स में सर्वेयर के पेशे को चुना जो आज भी जारी है। आप का विवाह खुरपे वाले परिवार के श्री महेश चंद नेमा जी की सुपुत्री श्रीमती विनती नेमा के साथ हुआ है।
सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय श्री आनंद नेमा का मानना है कि समाज मे सोसल मीडिया के माध्यम से चेतना और ऊर्जा के संचार में नेमा दर्पण ने संचार क्रांति का सूत्रपात कर समाज को एक सशक्त मंच दिया है। इस मंच के माध्यम से समाज को अनेको प्रतिभाओं को जानने का अवसर मिला है।आप को इस बात का गर्व है कि क्षेत्रीय स्तर पर सिमटा हुआ नेमा समाज पूरे देश के स्वजातीय बन्धुओ से परिचित हुआ है और संवाद स्थापित करने में सफल हुआ है।
प्रसन्नता है कि आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्री आनंद नेमा जी का “नेमा दर्पण वरवधू परिचय मंच” के रूप में एक विशेष योगदान है। “नेमा दर्पण” परिवार आप का पुनः आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।