आज पूरे समाज के चहरो पर खुशिया बिखेरने वाले हसमुख चुलबुले मिमिक्री आर्टिस्ट
“नेमा दर्पण” के लाडले संचालक इंदौर नीवासी #श्री_दीपक_नीमा, आप निश्चित ही नेमा समाज के उभरते हास्य कलाकार हैं। नेमा समाज के गौरव है,आप ने मिमिक्री के कम समय के कैरियर में 12 धंटे 12 मिनिट 12 सेकेण्ड तक मिमिक्री का रिकार्ड बना कर अपने परिवर और समाज को गौरान्वित किया है।
भाई दीपक नीमा आज भी अपनी कॉमेडी शो में मिली राशि का एक हिस्सा गरीब बच्चों की स्कूल ड्रेस,कापी किताब,फीश के साथ साथ जानवरो के खाने में खर्च कर देते है, उन्होंने गरीब बच्चों को अपना दोस्त बनाया है।निश्चित उनकी छोटी उम्र में बड़ी सोच नेमा समाज को गौरान्वित करती है।
नेमा समाज के उभरते हास्य कलाकार श्री दीपक नीमा अब नेमा समाज मे पहचान के मोहताज नही है। हम निरंतर विपरीत परिस्थिति में भी आप की अदभुत कला से हौसले के साथ सामना करने की प्रेरणा ले रहे है।आप “नेमा दर्पण” परिवार में अनेको बार अपनी अदभुत प्रतिभा का लाइव प्रदर्शन कर समाज के हर वर्ग का मन मोह चुके है। सभी इस होनहार कलाकार के साथ ऐसे रमे चुके है कि हर जुबान पर यही रहता है शाबाश दीपक,वाह दीपक वाह!!!
इंदौर में जन्मे स्व श्री तेजमल जी नीमा एवं श्रीमती सुशीला नीमा के सुपुत्र श्री दीपक नीमा की शिक्षा इंदौर में ही सम्पन्न हुई हैं।
मुकेश नीमाऔर बहन नीरू नीमा के भाई दीपक नीमा ने बी काम की शिक्षा प्राप्त कर स्टैंड अप कमेडियन मिमिक्री आर्टिस को अपना व्यवसाय भी चुन लिया है।
आप कोआपरेट इवेंट्स कवि सम्मेलन•टी.वी शो•रेडियो में अपनी प्रस्तुति देते आ रहे है।श्री दीपक नीमा का बचपन से ही मिमिक्री,कामेडि, ड्रोइंग की ओर झुका रहा है। आप एक दिन देश के लाफ्टर किंग बनकर अपनी माता पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=y0ot9nHeLQY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *