नेमा समाज के सशक्त संवाद मध्याम नेमा दर्पण की बुनियाद में भेट करने जा रहे है करेली निवासी सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय “नेमा दर्पण” की संचालक श्रीमति_अनिता_नेमा जी से जो कि वर्तमान में नेमा समाज महिला इकाई करेली की अध्यक्ष है आप के नेतृत्व में नेमा समाज की महिलाओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियो का संचालन किया जाता है।आप का मानना है कि समाज की महिलाओं को भी अब जगरूप होना चाहिए और महिलाओ की सक्रियता ही समाज को शक्तिशाली बनाता है। किसी भी समाज की महिलाओं की संगठन शक्ति उस समाज की प्रगतिशील विचारो और संस्कारों की पहचान है।
श्रीमतीअनीता नेमा नरसिंगपुर निवासी श्री शंकर लाल जी नेमा की सुपुत्री है आप का जन्म 10जुलाई 1968 को नरसिंहपुर में हुआ आप के पति सुरेन्द्र मोहन नेमा जी नगर के प्रतिष्टित व्यापारी है। आप की प्राम्भिक शिक्षा उच्च शिक्षा नरसिंगपुर में पूर्ण की है। आप ने विधि में स्नातक के साथ MA की स्नातकोत्तर परीक्षा उतीर्ण की है।
“नेमा दर्पण” पर निरंतर सक्रिय रहने एवं कुछ समय पूर्व संचालक मंडल में अपना स्थान बनाया है आप ने संचालक मंडल में अपने अनुभव के संबंध में बताया कि “नेमा दर्पण एक साकारात्मक सोच वाला नेमा समाज का संवाद माध्यम है जो बिना भेदभाव के सबके हित के लिए जी जान से काम करने मैं भरोसा रखता है मैं तो अभी अभी जुडी हूं पर कुछ सालो से जिस जज्बे के साथ यहां के एडमिन पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं उसके लिए समाज इनका ऋणी है ओर मेरे लिए इनका साथ एक गौरव की बात है” सम्पूर्ण नेमा समाज के लिए आप का मत है कि “एकजूटता से कार्य करके हमको नेमा समाज को बहुत ऊचाइयों तक ले जाना है जिससे हमारी समाज की एक अलग पहचान हो।” समाज के प्रति आप का समर्पण और सकारात्मक सोच सभी महिलाओं को ही नही समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देता है।
निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति अनिता नेमा का विशेष योगदान है इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।