छिंदवाड़ा निवासी “नेमा दर्पण” की संचालक श्री अनुराग नेमा छिंदवाड़ा से आप वर्तमान में जिला तकनीकी व सुरक्षा प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा में पदस्थ है। आप का संकल्प है कि समाज को तकनीकी और तकनीकी सुरक्षा से संबंधित जीवनोपयोगी जानकारी, प्रदान कर लाइफ स्टाइल को तकनीक के माध्यम से सुविधापूर्वक बनाना है। इस हेतु आप “नेमा दर्पण” के माध्यम से प्रयासरत है।
आप ने कुछ समय पूर्व ही “नेमा दर्पण” के संचालक का दायित्व स्वीकार किया है। इस अल्प समय मे “नेमा दर्पण” में कार्य करने के अनुभव के संबंध में बताया कि
“दर्पण के सहज, सरल वातावरण में कार्य करने का अनुभव बहुत ही सुखद व सौभाग्यशाली है, असीमित सोच, व लोक व्यवहार से युक्त प्रेरणादायक सम्मानीय अग्रजों, माताओं-बहनों के बीच कार्य करने से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, एवं कार्य करने के नए तरीकों की सीख मिली है एवं “नेमा दर्पण” से वरिष्ठ संचालकों के साथ कार्य करने से कर्तव्यनिष्ठता का बोध होता है, और समय समय पर दर्पण के विभिन्न कार्यक्रम प्रयोजनों से मुझे कार्य करने का एक अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ है, जिसके लिए मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ”
आप का जन्म 25 दिसम्बर, 1983 को नरसिंहपुर में हुआ आप के पिता स्व. श्री सुंदरलाल नेमा जी नेमा शिक्षा के क्षेत्र से जीवन पर्यंत जुड़े रहे है। आप ने अपनी उच्च शिक्षा: M.C.A. & M.Tech. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी, विश्वविद्यालय, भोपाल से प्राप्त की है। समाज को दर्पण की ओर से कहना चाहते है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सभी के लिए समानता के आधार पर मिल जुलकर काम करना चाहिए इससे बहुत बड़े बड़े कार्य सफलता पूर्वक सफल हो जाते हैं। आप का मानना है कि आप को दर्पण के माध्यम से सभी लोगों की आत्मीय भावनाओं को जानने का सुअवसर प्राप्त हुआ है नेमा दर्पण को असीमित ऊंचाई व सफलता के शिखर तक पहुचने हेतु आप संकल्पबद्ध है। निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित है श्री अनुराग नेमा से समाज को विशेष आशाएं ओर उम्मीदे है। इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।