नेमा समाज के सशक्त संवाद मध्याम नेमा दर्पण की बुनियाद में भेट करने जा रहे है आप सभी के चिरपरिचित,नेमा समाज मे हर वर्ग को रामायण के माध्यम से जोड़ कर रखने वाले श्री_दिनेश_नेमा_जी जो कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील में निवासरत सफल मेडिकल व्यवसायी है।
नेमा दर्पण के लोकप्रिय संचालक श्री_दिनेश_नेमा_जी परिचय के मोहताज नही है आप की निरंतर सक्रियता ने नेमा दर्पण को एक नई ऊंचाई दी है आप की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि नेमा दर्पण के आयोजन रामायण क्विज ने एक विशेष पहिचान ओर सोशल मीडिया का सबसे सफल आयोजन के रूप में स्थापित हुआ है
आप का मानना है कि रामायण क्विज के माध्यम से पूरे विश्व में निवासरत नेमा बंधुओ में धर्मग्रंथों के प्रति जागरूकता का यह एक सफल अभियान प्रयास रहा है।।
दर्पण में कार्य करने का आप का लंबा अनुभव रहा है। आप का विश्वास है कि सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर कार्य करते रहें पद एवं प्रशंसा की कामना किये बगैर आलोचनाओं की परवाह न करते हुए निरंतरता बनाये रखें यह ही आपको आगे बढ़ाएगी ।

18 मार्च 1969 को श्री दिनेश नेमा जी का जन्म पिता श्री_हरिप्रसाद_जी नेमा अमरवाड़ा के परिवार में हुआ आप की
एम.काम की शिक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा से प्राप्त की है।
शा. हा. से.स्कूल अमरवाड़ा से आप ने मेट्रिक कक्षा 11वी की परीक्षा उत्तीर्ण की साथ ही साथ आप ने जिले में (वाणिज्य संकाय में) प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार और नेमा समाज को गौरान्वित किया था।
आप सामाजिक रूप से सक्रिय रहकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। वर्तमान में आप महाकौशल प्रादेशिक नेमा समाज मे संगठन सचिव,अमरवाड़ा नेमा समाज के संरक्षक एव वैश्य महासम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
पूर्व में वर्ष 2000 में आप ने नेमा युवा मंच अमरवाड़ा के अध्यक्ष पद का दायित्व भी सफलता पूर्वक निर्वहन किया है।आप ने अमरवाड़ा में स्थानीय स्वजातीय बंधुओ के एक सूत्र में पिरो कर नेमा मानस मण्डल की संस्थापना की है जिसका सुंदरकांड का नियमित पाठ प्रति शनिवार को जारी है
निश्चित ही आज नेमा समाज मे नेमा दर्पण जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्री दिनेश नेमा जी का विशेष योगदान है इस अवसर पर नेमा दर्पण परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।