जिला सिवनी ग्राम आदेगांव निवासी “नेमा दर्पण” के लाडले युवा तरुण संचालक एवं “नेमा दर्पण” भविष्य की आशा श्री दिलीप नेमा_से हालांकि बहुत ही कम उम्र में आप ने इस स्थान को पाने में सफल हुए है। आप की किसी कार्य को सीखने और करने की चाहत निश्चित आप “नेमा दर्पण” में ही नही नेमा समाज मे अपना स्थान बनायेगे। मंचीय कार्यकर्मो में आप की सक्रिय भागीदारी रहती है आप स्थानीय राम लीला में भगवान श्री राम के पात्र का मंचन प्रतिवर्ष करते है।नेमा मानस मंडल आदेगांव में भी आप की सक्रिय भागीदारी रहती है।

नेमा दर्पण के संचालक मंडल में शामिल होने पर अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि “मेरे लिए बड़े गर्व की बात है जब से दर्पण के संचालक मंडल में जुड़ा हूं तब से समाज मे मेरी एक अलग ही पहचान बन गई है। मुझे परिवार में भरपूर स्नेह हुआ है। समाज से सतत संपर्क में रहना बहुत ही सुखद अनुभव है।”
श्री दिलीप नेमा का जन्म ग्राम आदेगांव,तह-लखनादौन,जिला-सिवनी में 23.अक्टूबर.1995 को हुआ है। आप के पिता श्री सीताराम नेमा अपना निजी व्यसाय करते है जिसमे अयोध्या क्लाथ स्टोर एवं मिनी ऑयल-राइस मिल शामिल है। आप की उच्च शिक्षा Bsc,DCA पूर्ण कर वर्तमान में MA की शिक्षा महाकौशल कॉलेज ऑफ साइंस ,छपारा,जिला-सिवनी में जारी है। आप की सोच है समाज की युवा तरुणाई को समाज हित मे आगे आना चाहिए एवं दर्पण में जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निश्चित करना चाहिए। आज नेमा समाज मे श्री दिलीप नेमा से नेमा दर्पण को ही नही समाज को विशेष आशाएं ओर उम्मीदे है। इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।