पूरे समाज के चहरो पर खुशिया बिखेरने वाले हसमुख चुलबुले मिमिक्री आर्टिस्ट “नेमा दर्पण” के लाडले संचालक इंदौर नीवासी श्री दीपक नीमा से आप निश्चित ही नेमा समाज के उभरते हास्य कलाकार हैं। नेमा समाज के गौरव है,आप ने मिमिक्री के कम समय के कैरियर में 12 धंटे 12 मिनिट 12 सेकेण्ड तक मिमिक्री का रिकार्ड बना कर अपने परिवर और समाज को गौरान्वित किया है।
भाई दीपक नीमा आज भी अपनी कॉमेडी शो में मिली राशि का एक हिस्सा गरीब बच्चों की स्कूल ड्रेस,कापी किताब,फीश के साथ साथ जानवरो के खाने में खर्च कर देते है, उन्होंने गरीब बच्चों को अपना दोस्त बनाया है।निश्चित उनकी छोटी उम्र में बड़ी सोच नेमा समाज को गौरान्वित करती है। नेमा समाज के उभरते हास्य कलाकार श्री दीपक नीमा अब नेमा समाज मे पहचान के मोहताज नही है। हम निरंतर विपरीत परिस्थिति में भी आप की अदभुत कला से हौसले के साथ सामना करने की प्रेरणा ले रहे है।आप “नेमा दर्पण” परिवार में अनेको बार अपनी अदभुत प्रतिभा का लाइव प्रदर्शन कर समाज के हर वर्ग का मन मोह चुके है। सभी इस होनहार कलाकार के साथ ऐसे रमे चुके है कि हर जुबान पर यही रहता है शाबाश दीपक,वाह दीपक वाह!!!
इंदौर में जन्मे स्व श्री तेजमल जी नीमा एवं श्रीमती सुशीला नीमा के सुपुत्र श्री दीपक नीमा की शिक्षा इंदौर में ही सम्पन्न हुई हैं। मुकेश नीमाऔर बहन नीरू नीमा के भाई दीपक नीमा ने बी काम की शिक्षा प्राप्त कर स्टैंड अप कमेडियन मिमिक्री आर्टिस को अपना व्यवसाय भी चुन लिया है। आप कोआपरेट इवेंट्स कवि सम्मेलन•टी.वी शो•रेडियो में अपनी प्रस्तुति देते आ रहे है।श्री दीपक नीमा का बचपन से ही मिमिक्री,कामेडि, ड्रोइंग की ओर झुका रहा है। आप एक दिन देश के लाफ्टर किंग बनकर अपनी माता पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे। श्री दीपक नीमा ने अपने छोटे से केरियर में कुछ विशेष उपलब्धि हासिल की है जो इस प्रकार है…..
★मिमिक्री यूथ फेस्टिवल डी .ए .वी .वी,इन्दौर
सौभागय – गोल्ड मेडल मिमिक्री कॉम्पीटिशन के ,डी.ए.वी.वी इन्दौर

★ओसमाननीय युनिवर्सिटी हैदराबाद मे or DAVV. युनिवर्सिटी Indore me मिमिक्री कॉम्पीटिशन मे गोल्ड मेडल विजेता

★दबंग दुनिया न्यूज के शौ मे 5मिनिट मे 55 एक्टर की नॉन स्टोप मिमिक्री कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया

★12/12/12 को इन्दौर मे 12 घंटे,12मिनिट,12सेकंड तक आर्टिस्टो की नॉन स्टॉप कॉमेडी कर के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया उन 12 आर्टिस मे हमारे दीपक नीमा भी शामिल थे।

★आई.आई एम इन्दौर कॉम्पीटिशन मेप्रथम स्थान प्राप्त किया
★ रेडियो बिग एफएम, रेड एफएम मिमिक्री कॉम्पीटिशन मे fist प्राइज जीता है।
निरंतर नेमा दर्पण पर सक्रिय श्री दीपक नीमा “नेमा दर्पण” की बुनियाद है। आप से नेमा दर्पण को ही नही सम्पूर्ण नेमा समाज को विशेष आशाएं ओर उम्मीदे है। इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।