नेमा समाज के सशक्त संवाद मध्याम नेमा दर्पण की बुनियाद में भेट करने जा रहे है नरसिंगपुर निवासी “नेमा दर्पण” के युवा ऊर्जावान संचालक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री नितिन नेमा,आप “नेमा दर्पण” पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ऊर्जा के साथ करना ही संचालक मंडल में आप की अपनी अलग पहचान है। “नेमा दर्पण” के आयोजनों में आप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है समय समय पर आयोजक निर्णयक के दायित्वों का निर्वहन या आयोजन के प्रचार प्रसार को आप पूर्ण जिम्मेदारी से करते आ रहे है। अत्यधिक संवेदनशील एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव पूर्ण रूप से समर्पण भाव रख कर कार्य करना ही आप का प्रथम लक्ष्य है जिसका परिणाम है कि नेमा युवक संघ नरसिंहपुर के अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के नगर अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर रहे है। आप किसी पद को महत्वपूर्ण न मानकर विनम्र ओर सहज और सरल भाव मे कार्य करने में विश्वाश रखते है। आप का मानना है कि किसी टीम में काम करना एक सौभग्य ही होता है।
इंदौर में 11अप्रेल 74 को आप का जन्म हुआ है।आप के पिता स्व.नारायण प्रसाद जी नेमा शासकीय सेवा में होने के कारण आप की प्रारंभिक एव उच्च शिक्षा इंदौर सागर और जबलपुर में हुई थी। आप ने B.Sc.की स्नातक डिग्री प्राप्त कर नरसिंगपुर में ही रेडीमेड गारमेंट मंगलम एव कन्या हॉस्टल के साथ कृषि कार्य को की अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है।
आप का मानना है कि एक समय था जब नेमा समाज में संवाद माध्यम का बहुत अभाव था प्रिंट मीडिया में संसाधनों के अभाव के कारण वह भी उतना संभव नही लग रहा था। आप ने बताया कि नेमा बंधुओं को आपस में जोड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति एव नेमा समाज मे संवाद हीनता समाप्त करने के संकल्प के साथ मुझे भी दर्पण से जुड़ने का सौभग्य मिला। प्रसन्नता है कि आज हम “नेमा दर्पण” को नेमा समाज मे सभी सामाजिक बंधुओं के सहयोग से सशक्त संवाद माध्यम स्थापित करने में एक मिशन के रूप में हम सफल हुए है ।
इस अवसर पर आप ने “नेमा दर्पण” पर निरन्तर सक्रिय स्वजनों माताओ बहनों और युवा तरुणाई के साथ सभी स्वजातीय नेमा बंधुओ से आव्हान किया है कि “हम सब मिलकर नेमा समाज मे सशक्त संवाद स्थापित कर हम अपने नेमा समाज को एक नई दिशा दे कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने का संकल्प ले।”
निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्री नितिन नेमा का विशेष योगदान है “नेमा दर्पण” परिवार आप का पुनः आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।