मुम्बई निवासी विभिन्न एन जी ओ में सक्रिय “नेमा दर्पण” की संचालक श्रीमति नेहा नेमा से आप के द्वारा नेमा दर्पण पर “छोटी-छोटी बातें मगर काम की” “दीपावली विशेष” एव वर्तमान में “पहेली-दर्पण” का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रसन्नता है कि आप वर्तमान में ६-७ एनजीओ के साथ जुड़ कर समाज सेवा में सक्रिय है। जिसमें से एक संस्था में वीडियो कालिंग के द्वारा ‘उत्तराखंड’ के एक छोटे से कस्बे ‘हरतोला’ के बच्चों को नियमित शिक्षा देने का कार्य निरंतर जारी है। अन्य संस्थाएँ गरीब बच्चों को प्रतिदिन भोजन देने का काम करती है। अन्य एक संस्था के माध्यम से युवा किशोरियों के बीच सही तरह से ऋतुस्रव और स्वच्छता जागरूकता पैदा करने की दिशा में आप काम कर रही है।

प्रगतिशील विचारो की धनी श्रीमती नेहा नेमा का नेमा समाज के स्वजनों के समक्ष स्पस्ट सोच है कि “रूढ़ियों को लोग इसलिए मानते हैं, क्योंकि उनके सामने रूढ़ियों को तोड़ने के उदाहरण पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। समाज के लोगों को समझना चाहिए कि धर्म और ईश्वर के ठेकेदार समाज व गरीबों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। अतः ईश्वर पर आस्था रखें, अवश्य ही परम्पराओं को जीवित रखिये पर अनावश्यक रूढ़ियों को खत्म करके आधुनिकता का भी समावेश करें।”

दर्पण में कार्य करने का अनुभव में आप ने बताया कि “मैंने ४-५ आर्टिकल ऐसे ही दर्पण में पोस्ट किए थे जो बहुत पसंद किए गए। उसके बाद सिद्धार्थ भैया ने संपर्क किया और कहा – “आप बहुत अच्छा लिखती हैं, क्या दर्पण के लिए लिखेंगी?” और इस तरह मैं दर्पण परिवार से जुड़ गयी। इस तरह इतने बड़े मंच पर समाज से जुड़ना और बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं उम्र में सभी से बहुत छोटी हूँ, हाल ही में दर्पण के संचालक मंडल में शामिल होना अत्यंत सम्मान और गौरव की बात है।” इस तरह आप का मानना है कि मुझे एक नए क्षेत्र में जिसमे हमारे समाज के हजारों स्वजन जुड़े हुए है बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिल रहा है।”

नरसिंगपुर के प्रतिष्टित बड़े घर के नाम से प्रसिद्ध परिवर से आप संबंधित है।आप के पति श्री अंकित नेमा,एल.टी.आई मुम्बई में कार्यरत है। आप के दादाजी स्व.श्रीराम नेमा, प्रसिद्ध आयकर सलाहकार, विंध्य चेम्बर ऑफ़ कामर्स के चेयरमैन थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सामाजिक हित में बहुत कार्य किया है।
आप के ताऊ डॉक्टर श्री नवल किशोर नेमा, केन्द्रीय जेल सतना से सेवानिवृत् व ताई- श्रीमती संध्या नेमा है।आप के पिता श्री ब्रिज किशोर नेमाजी , आयकर सलाहकार व माता- श्रीमती कल्पना नेमा है।आप के नानाजी श्री गणेशचन्द्र गुप्ता, नरसिंहपुर से है जो मोदी परिवार कहलाता है। आप का जन्म १८ सितम्बर.१९८७
सतना, मध्यप्रदेश में हुआ।
आप की उच्च शिक्षा- बीसीए, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी एमसीए, राजीव गाँधी टेकनिकल यूनिवर्सिटी एव एडीसई डिप्लोमा, पुणे से पूर्ण की है।प्रारम्भिक शिक्षा का स्थान सतना, मध्यप्रदेश रहा है। वर्तमान में प्राउड होममेकर है निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित है श्रीमति नेहा नेमा से समाज को विशेष आशाएं ओर उम्मीदे है। इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।