अपने छात्र जीवन से निरन्तर सार्वजनिक क्षेत्र में सक्रिय श्री प्रभुनारायण नेमा ने नेमा समाज में नेमा दर्पण के रूप में एक सशक्त संवाद माध्यम स्थापित कर समाज को एक नई दिशा दी है। आप की हमेशा सोच रही है कि जिस समाज मे सशक्त संवाद होगा वो समाज हमेशा प्रगति करेगा इसी उद्देश्य से वर्ष 1986 में प्रिंट मीडिया के माध्यम से नेमा दर्पण नाम से बुलेटिन का प्रकाशन किया जाता रहा है इसके बाद आधुनिक संचार क्रांति में इसे सोशल मीडिया में फेशबुक के माध्यम से समाज मे स्थापित किया गया।
आप ने समाज मे निरंतर सक्रियता के साथ साथ ट्रेड यूनियन में भी सक्रिय रहकर समाज का गौरव बढ़ा रहे है। आप वर्तमान में विधुत अधिकारी कर्मचारियों के 14 संगठन यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एमलोईज एन्ड इंजीनियर के प्रंतीय मुख्य प्रचार सचिव के दायित्व का निर्वाह करते हुए विधुत अधिकारी कर्मचारियों के लिए संघर्षरत है। विधुत कर्मचारियों के प्रमुख श्रमिक संगठन म.प्र.विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक में प्रदेश उपाध्यक्ष का भी दायित्व आप के पास है। छिंदवाड़ा जिले में वैश्य महासम्मेलन में जिला अध्यक्ष के पद का विगत 5 वर्ष तक सफलता पूर्वक निर्वहन कर वर्तमान में जिला प्रभारी के दायित्व का निर्वहन कर रहे है वैश्य समाज को संगठित करने हेतु सरहनीय प्रयास जारी है।
आप अखिल भारतीय वणिक नेमा समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एव महाकौशल प्रान्त के प्रांतीय उपाध्यक्ष भी है। छिंदवाडा में निवासरत स्व श्री श्याम लाल जी ने के सुपुत्र श्री प्रभुनारायण नेमा का जन्म 28 अगस्त 1961 में नरसिंगपुर में हुआ है आप की प्रारम्भिक शिक्षा एव उच्च शिक्षा बी.काम छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा/परसिया से की है इसके उपरांत आप के पिता जी के द्वारा स्थाई निवास छिंदवाड़ा में बनने के उपरांत विधि स्नातक (LLB) की छिंदवाड़ा सतपुड़ा विधि महाविद्यालय से पूर्ण की है।अपने छात्र जीवन मे सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के छात्र संघ (1983) के अध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में विजय हासिल कर समाज गौरान्वित किया था। आप के द्वारा नेमा समाज मे ऊर्जा और चेतना के प्रयास निरन्तर जारी है।