नेमा समाज के सशक्त संवाद मध्याम “नेमा दर्पण की बुनियाद” में भेट करने जा रहे है एक ऐसे व्यक्तिव श्री राहुल नेमा भोपाल से जो कि आज एक वेबसाइट का निर्माण कर “नेमा दर्पण” ही नही नेमा समाज को समर्पित करने जा रहे है। पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर श्री राहुल नेमा बधाई के पात्र तो है आप का नेमा दर्पण की ओर से अभिनंदन है।
आप का मानना है कि नेमा दर्पण विभिन्न स्थानो पर रहने वाले सभी नेमा समाज के लोगो को आपस में जोड़ कर रखने वाला ग्रुप आज वेबसाइट के माध्यम से समाज के आयोजन , समाचार , प्रतिभाएं और अन्य महत्वपुर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा है।
वर्तमान समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग सर्वाधिक किया जा रहा है। वेबसाइट के द्वारा हमें किसी प्रमुख विषय से संबंधित सभी प्रकार की जानकरियों का ज्ञान होता रहेगा। आप का उद्देश्य है कि नेमा दर्पण की वेबसाइट के द्वारा आम जन की सेवा कर सके एवं उन्हें सभी प्रकार की सत्य जानकारी से अवगत करा सकें।
आप ने बताया कि मेट्रिमोनियल साइट के द्वारा सभी युवक युवतियों के लिए एक मंच तैयार किया गया। जिस के द्वारा परिवार जन अपने बेटे बेटियों के लिए उपयुक्त वर वधू का चयन अपने अनुसार कर सके। इस साइट के द्वारा हम नेमा समाज के विवाह योग्य युवक – युवतियों का बायोडाटा भी जोड़ सकते है।
एग्रीकल्चर विभाग से अधिकारी के पद पर देवरी जिला सागर में कार्यरत श्री पुरषोत्तम लाल जी नेमा एवं श्रीमती अर्चना नेमा के सुपत्र श्री राहुल नेमा का जन्म 27 जुलाई 1990 को सागर में हुआ। आप ने अपनी प्रारभिक शिक्षा 10-12th- SSM देवरी सागर (2008) से पूर्ण कर उच्च शिक्षाBE (IT)- NRIIST Bhopal (2008-2012) से पूर्ण की है।आप ने Gate Qualified करके MTECH (IT)- UIT RGPV (2012-2014) से पूर्ण किया है।वर्तमान में आप software engineer (Bhopal, Bangalore) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है।आप का विवाह श्री राजकुमार जी नेमा बरगी नगर जबलपुर निवासी नेहा नेमा के साथ हुआ है। अत्यंत प्रसन्नता है कि आप के द्वारा जो विशेष उपलब्धि हासिल है उसमें
PAPER’S PUBLICATION IN MTECH
★Paper Selected in Scientific Research on Topic “A Review on Online Social Network: Issues & Challenges”.
★ Paper Selected in International Journal of Computer Applications on Topic “Community Kernels Detection in OSN using SVM Clustering and Classification”.
★Paper Selected in International Journal on Web mining on Topic “A Survey of Message Filtering & Community Detection in OSN”.
अत्यंत प्रसन्नता है कि नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसके लिए आज श्री राहुल नेमा जी के द्वारा वेबसाइट का लोकार्पण किया जा रहा है आप के इस निस्वार्थ सेवा भाव और समर्पण के लिए नेमा दर्पण परिवार आप का ह्रदय से आभारी ही नही आत्मीय अभिनंदन करता है।