जबलपुर निवासी “नेमा दर्पण” के संचालक,चिर परिचित अंदाज में टॉक शो के संचालक एव अनेको संस्थाओ में सक्रिय भागीदारी रखने वाले श्री शरद कुमार नेमा जी से जिनकी उपस्थिति अक्सर गायन,पर्यावरण,सामाजिक क्षेत्रों में अक्सर देखने को मिलती है। आप का मानना है कि “नेमा दर्पण” ने पूरे विश्व मे समस्त नेमा बंधुओं को एक सूत्र में पिरो दिया है,सभी के अच्छे कार्यों को समाज मे प्रस्तुत करने की अवधारणा ने पूरे समाज मे “नेमा दर्पण” ने एक अलग स्थान अर्जित किया है एवं सामाजिक दूरियों को कम किया है। अपने अनूठे अनुभव में कहा कि “आज मैं इस संगठन से जुड़कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूँ।नेमा दर्पण टॉक शो के माध्यम से मैंने जाना कि समाज मे असंख्य प्रतिभा हैं।सा रे गा मा के कार्यक्रम से समाज मे नई संगीत प्रतिभा मिली,,संगीत मंच की स्थापना से समाज मे नई प्रतिभा मिलेंगी ऐसी आप को आशा है। सामाजिक क्षेत्रो में दायित्व मध्य प्रदेश नेमा समाज कोषाध्यक्ष, नेमा युवक संघ वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व निर्वहन कर रहे है वैश्य महा सम्मेलन में भी आप सक्रिय आजीवन सदस्य है। साथ ही साथ अन्य संस्थाओं जिसमे जाइंट्स अन्तर्राष्ट्रीय संस्था की जबलपुर शाखा से पिछले 28 वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में 2 बार अध्यक्ष और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं आप सेवा दे रहे है महाकौशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स,हमारा जबलपुर,modelian समन्वय परिवार में भी आप की सक्रिय भागीदारी है। आप व्यापारिक संगठन हार्डवेयर असोसिएशन में 6 वर्ष लगातार सचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वहन एवं कदम संस्था में पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से संस्था में प्रमुखता से सेवा देकर संचालन समिति का सदस्य सदस्य का दायित्व निर्वहन कर रहे है। आप जीवन मे अपनी विशेष उपलब्धि के रूप में 1996 में Giants international conference में अध्यक्ष के रूप में मॉरीशस में ग्रुप का नेतृत्व एवं
स्विट्जरलैंड और पेरिस की2007 में fenner india ltd की conference में भाग लेने के अवसर अवसर को मानते है आप का जन्म 31 जुलाई 1966 जबलपुर में हुआ आप के पिता स्व,श्री रामसेवक नेमा जी जबलपुर निवासी थे। आप की धर्म पत्नी श्रीमती कीर्ति नेमा एक कुशल गृहणी है।आप ने अपनी उच्च शिक्षा BE ,,MECHANICAL जबलपुर एव ग्वालियर से पूर्ण की है। वर्तमान में आओ का व्यवसाय industrial and engineering product का है। आप को कार्यक्रमों का संचालन,समाज के सभी लोगों से व्यक्तिगत परिचय,फेलोशिप की सभी को aware करना,,नेमा दर्पण talk शो,,संगीत मंच,,और सा रे गा म कार्यक्रम का संचालन में विशेष रुचि है।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री शरद कुमार जी नेमा ने बताया कि इन सभी कार्यो एवं सामाजिक कार्यों की प्रेरणा आप को अपने पिता स्व श्री रामसेवक जी नेमा जो जबलपुर नेमा समाज के स्थापना के समय से जुड़े रहे,और मेरे बड़े भाई,,स्व श्री चंद्रशेखर नेमा से मिली है निश्चित ही इनकी प्रेरणा को आप अपने जीवन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है। प्रसन्नता है कि आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्री शरद कुमार नेमा जी का विशेष योगदान है नेमा दर्पण परिवार आप का पुनः आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।