भोपाल निवासी “नेमा दर्पण” की संचालक एव पंडित जी के अनुमान के साथ श्रवण मास में आप सभी से ही प्रतिदिन मुखतिब होने वाली श्रीमति अलका नेमा से जिनमे श्रजन की कल्पना के साथ साथ रचनात्मकता की अदभुत शक्ति है।आप मे हमेशा कुछ न कुछ नया करने की चाहत और दर्शकों को जोड़कर रखने की विशेष योग्यता है। श्रवण मास में रामायण क्विज के आयोजन में आप का विशेष योगदान रहता है या यूं कहें कि इस आयोजन की सफलता की एक मजबूत कड़ी आप भी है। वर्तमान समय मे रामायण देखो और जबाब दो क्विज के आयोजक मंडल में आप की सक्रिय भूमिका है। आप ने “कहानी_जीत_की” जैसे सफलतम कालम नेमा दर्पण पर संचालित किए है। समय समय पर नेमा दर्पण के आकर्षक सामयिक कवर पोस्टर का भी निर्माण आप के द्वारा स्व प्रेरणा से किये जाते है। रामायण_क्विज आयोजक होने के नाते आप का उद्देश्य रहता है कि नई पीढ़ी को भी रामचरितमानस से परिचित कराएं। प्रसन्नता है कि आप मानस भवन भोपाल की सदस्य भी है। आप का जन्म 5 जुलाई को अमरवाड़ा में हुआ आप के पिता श्री रामनारायण जी नेमा अमरवाड़ा में सामाजिक रूप से सक्रिय एव प्रतिष्ठित व्यवसायी है। आप ने अपनी उच्च शिक्षा MBA मानव संसाधन छिंदवाड़ा में पूरी की है।आप का विवाह सिंगपुर जिला नरसिंगपुर के श्रीराम गोपाल जी नेमा के सुपुत्र श्री राम नेमा के साथ हुआ जो कि भोपाल SBI कैप सिक्योरिटीज में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
आप मानना है कि “अपने परिवार के अलावा दर्पण भी एक बड़ा परिवार है जहाँ सारे रिश्ते मिलकर सामाजिक गतिविधियों को डिजिटल तरीके से अंजाम देते हैं। समाज की पैठ आज हर क्षेत्र में है। आप का लक्ष्य है कि अपने समय में से थोड़ा समय समाज की बेहतरी के लिए एवं सामाजिक प्रतिभाओं को इस सशक्त संवाद माध्यम से सबसे रूबरू करा सके।
आप ने कहा कि “नेमा_दर्पण_के_आह्वान” में सभी स्वजनों से सहयोग की अपील है एवं मैं सकारात्मक परिणाम लाने हेतु संकल्पबद्ध हूँ।
निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति अलका नेमा का रचनात्मक श्रजन क्षमता का विशेष योगदान है इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।