छिंदवाड़ा निवासी सामाजिक क्षेत्रो में विभिन्न पदों पर सक्रिय “नेमा दर्पण” की संचालक श्रीमति प्रतिमा नेमा से आप एक सफल ग्रहणी के साथ साथ भक्ति गीतों भजनो ओर भजनों के लेखन में विशेष रुचि रखती है। आप के स्वरचित भजनों का संग्रह “भाव भक्ति” का भी प्रकाशन कुछ समय पूर्व हुआ है। सौभग्य है कि इस भक्ति गीतों के संग्रह का विमोचन स्वम शंकराचार्य जी की के कर कमलों एव आशीर्वाद से जबलपुर में आयोजित मानस मंडल के सम्मेलन में किया गया था। आप के द्वारा चेतना रामायण मंडल का भी सफल संचालन 15 वर्षों से किया जा रहा है विगत दिनों नेमा समाज के जबलपुर में आयोजित मानस सम्मेलन में भजनों की प्रस्तुति को काफी सराहा गया था। सामाजिक क्षेत्रो में निरन्तर आप की सक्रियता कुशल नेतृव क्षमता का परिणाम है कि आप वर्तमान में वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई छिंदवाड़ा की जिला अध्यक्ष,नेमा वणिक समाज महाकौशल प्रान्त की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,नेमा समाज महिला इकाई छिंदवाड़ा की अध्यक्ष पद के दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है।
आप को इस बात पर गर्व है कि जिस “नेमा दर्पण” ने नेमा समाज के सशक्त संबाद माध्यम के रूप में देश विदेश में अपना स्थान बनाया है उसकी नींव छिंदवाड़ा से रखी गई है।आप ने बताया कि “नेमा दर्पण” से मुझे एक नई पहचान मिली है एवं टीम वर्क में काम करने का अनुभव ने भी मुझ में एक नई ऊर्जा का संचार किया है”
आप का जन्म 21 फरवरी 68को नरसिंगपुर जिले के ग्राम मेख में हुआ था आप की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मेख से प्रारम्भ हो उच्च शिक्षा MA की नरसिंगपुर में पूर्ण की है।आप के पिता श्री सुरेश नेमा जी एव माता श्रीमति शकुन्तला नेमा जी नरसिंगपुर जिले के ग्राम मेख के प्रतिष्ठित परिवार नन्हीं बाखर से संबंधित है। आप के दादा जी स्व.श्री रामचरण जी नेमा जिन्हें मंत्री जी के नाम से जाना जाता है।आप का विवाह स्व.श्री रामगोपाल जी नेमा छिंदवाड़ा के ज्येष्ठ सुपुत्र श्री राजेश नेमा के साथ सम्पन्न हुआ।श्री राजेश नेमा वर्तमान में पूर्व क्षेत्र विधुत कम्पनी छिंदवाड़ा में पदस्थ है। नेमा दर्पण के माध्यम से आप कहना चाहती है कि “सशक्त नारी की भूमिका परिवार और समाज की दिशा तय करती है आज के युग मे नारी को हर क्षेत्र में सहभागिता के अवसर मिल रहे है जिसका लाभ हमारी बहनों और बेटियों को लेना चाहिए।” “नेमा दर्पण” के संचालन में हमेशा आप का सकारात्मक सहयोग रहा है इस विषय मे आप का मानना है कि इस कार्य हेतु प्रेरणा एवं सामर्थ आप के पति श्री राजेश नेमा जी का मिला है एवं जब भी आवश्यक हुआ है “नेमा दर्पण” के आयोजनों में आर्थिक सहयोग हेतु प्रेरित किया है।
निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति प्रतिमा नेमा का विशेष योगदान है इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।