भोपाल निवासी हसमुख एव मिलनसार,”नेमा दर्पण” की संचालक श्रीमति भारती नेमा से, आप शुद्ध रूप से कुशल ग्रहणी है और अपने पति श्री प्रभात नेमा जी के सेवनिवर्त होने के पश्चात अपना समय परिवार में ही व्यतीत कर रही है। अपने इस समय मे आप नेमा दर्पण पर समय समय पर प्रेरक पोस्ट के अलावा आयोजनों के आयोजक निर्णायक का दायित्व भी निर्वहन करते आ रही है। आप के मन मे सामाजिक क्षेत्र में सेवा और समाज के नई पीढ़ी को सामाजिक चेतना का विचार हमेशा खटकता रहता था आप के लक्ष्य में सबसे बड़ी बात बिखरा हुआ नेमा समाज था और सामाजिक संगठनों के भी कार्य आयोजनों तक ही सीमित रहे है जिससे सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर संपर्क में रहना संभव नही हो पाता था।आप ने बताया कि “नेमा दर्पण में सक्रिय भागीदारी से मुझे सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एव नगर जिला प्रदेश ही नही देश भर में निवासरत सामाजिक बधुओं ओर बहनों से 24 घण्टे जुड़े रहने का अवसर मिला यही मेरा सपना था।”
नेमा दर्पण में वरिष्ठ संचालक होने के नाते आप का लक्ष्य है कि नई पीढ़ी इस दिशा में आगे आये और नेमा दर्पण के कार्य को आगे बढ़ाए आप ने बताया कि “मुझे इस बात की अब ओर अधिक प्रसन्नता है कि नेमा दर्पण संचालक मंडल में जो युवा वर्ग में उत्साह है वह निश्चित नेमा दर्पण को सशक्त ही नही नेमा समाज को एक नई दिशा देगा।

आप का जन्म 23 जून 1964 को नरसिंगपुर में हुआ आप के पिता स्व श्री राजेन्द्र नेमा जी विक्रय कर विभाग में सेवा में होने के कारण अनेको स्थान पर रहने का अवसर मिला आप की प्राम्भिक एव उच्च शिक्षा भोपाल से एम ए की प्राप्त की है। आप का विवाह नेमा समाज के प्रतिष्ठित परिवार पूरा वालो के यहां इंजी.श्री प्रभात नेमा जी के साथ हुआ।
नेमा दर्पण के संचालन में हमेशा आप का सकारात्मक सहयोग रहा है इस विषय मे आप का मानना है कि इस कार्य हेतु प्रेरणा एवं सामर्थ आप के पति श्री प्रभात नेमा जी का मिला है एवं जब भी आवश्यक हुआ है दर्पण के आयोजनों में आर्थिक सहयोग हेतु प्रेरित किया है। आप का मानना है कि नेमा दर्पण नेमा समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व करता है। समाज का हर वर्ग समाज मे सामाजिक संवाद हेतु आगे आये और नेमा समाज को सामाजिक रूप से प्रगतिशील समाज के रूप में स्थापित करे साथ ही साथ युवा वर्ग सामाजिक संस्कारो को भी आगे बढ़ाए जिस तरह से उन्हें पुरानी पीढ़ी ने एक धरोहर के रूप में सोपी है।
निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति भारती नेमा का विशेष योगदान है इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।