जबलपुर निवासी “नेमा दर्पण” की संचालक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्रीमति सीमा नेमा जबलपुर से जिन्होंने अपनी स्पस्ट सोच यहां तक कि “नेमा दर्पण” पर खरी खरी के माध्यम से समाज के अनेक विषयो को बहुत ही निर्भीक और दबंगता से से रख कर अपनी पहचान बनाई है। सामाजिक क्षेत्र में व संगठनों में आप महिलाओं का प्रतिनिधित्व प्रभावी रूप से करने में सफल हुई है। यही नही आप को पहली महिला का गौरव प्राप्त है जिन्होंने नेमा युवक मंच जबलपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का भी निर्वहन बहुत ही सफलता के साथ किया है।आप ने बताया कि 2001 में नेमा युवक मंच में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वर्तमान अध्यक्ष श्री राकेश नेमा एव सचिव श्री आनंन्द नेमा की प्रेरणा और सहयोग रहा है। मंच अध्यक्षीय कार्यकाल में आप को वैश्य महासम्मेलन की ओर से सम्मानित भी किया गया है। सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर सक्रियता ही आप की सफलता का कारण है।आप वर्तमान में अखिल भारतीय वणिक नेमा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला इकाई की प्रदेश संयोजक है। जबलपुर नेमा युवक संघ की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वर्तमान के अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही है। आप वर्तमान में नेमा लेडीज क्लब संचालित कर रही हैं। परिणाम है कि जबलपुर में ही नही अनेको जगह नेमा लेडीज क्लब महिलाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बना है।
आप का जन्म 9 मई 1972 को ग्वालियर में पिता स्व.श्री रविशंकरजी नेमा के घर हुआ एव आप की स्कूल कालेज की शिक्षा ग्वालियर में पूरी हुई।आप के पति श्री सुनील नेमा जबलपुर में प्रसिद्ध आयकर सलाहकार है। आप अन्य दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ परिवार में सफल ग्रहणी के रूप में जानी जाती है। नेमा दर्पण के सफल संचालन में आप की प्रत्यक्ष भूमिका है समय समय पर आयोजनों और निर्णयक के दायित्व को सफलता पूर्वक करते रही है। “नेमा दर्पण” से समाज मे मिली पहचान पर आप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवगत कराया है कि “कई समारोह आदि में जब अपरचित स्वजन मिलते है और नेमा दर्पण के नाम से जब मुझे पहचान करते है तो मुझे निश्चय ही गर्व महसूस होता कि वर्षो से जिस समूह में हमने काम किया उससे हमे समाज मे एक नई पहचान मिली है।” आप की सोच है कि “जब कोई संगठन के लिए पूर्ण निष्ठा,समर्पण,विश्वास के साथ बिना किसी सवार्थ से जुड़कर कार्य किया जावे तो निश्चित ही एक आत्म संतुष्टि और आंनद की अनुभूति होती है जो इतने वर्षों में दर्पण में मुझे मिली है।
“आप ने नेमा समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि “सामाजिक क्षेत्र में समाज को नई दिशा देने के लिए “नेमा दर्पण” से सक्रिय रूप से जुड़ कर नेमा दर्पण के महाअभियान को सफल बनायें।” निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति सीमा नेमा का विशेष योगदान है इस अवसर पर नेमा दर्पण परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।