बालाघाट निवासी “नेमा दर्पण” की संचालक श्रीमति श्वेता नेमा से जो अपने मौलिक विचारो के माध्यम से समाज मे अभिव्यक्ति की चेतना का संचार करने हेतु प्रयासरत है इन्ही उद्देश्य से आप के द्वारा “नेमा दर्पण” पर मंथन कालम भी संचालित किया जा रहा है। आप का मानना है कि “नेमा दर्पण” से जुड़ने का अनुभव आप को बहुत सुखद रहा है। आप को साहित्य (लेखन) में रुचि होने के कारण “नेमा दर्पण” के माध्यम से आप ने समाज के हर वर्ग में विभिन्न विषयों पर अपने स्वतंत्र विचारो की अभिव्यक्ति के विकास हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया है।आप को इस बात की ओर अधिक प्रसन्नता है कि “नेमा दर्पण” समाज का प्रथम ऑनलाइन मंच है जिसके माध्यम से सभी सामाजिक बंधु एक दूसरे से परिवार की भाँति जुड़े हुए हैं। “नेमा दर्पण” का केवल एक लक्ष्य है, सामाजिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर एवं समाज को संस्कारित करते हुए विकसित करना है। आप ने बताया कि बहुत ही कम समय मे दर्पण के संचालक मंडल में एक अनुशासित ओर अदभुत कार्य शैली देखने को मिली है जिस पर आप को गर्व है “नेमा दर्पण” के प्रत्येक कॉलम में मौलिकता है,खुद का एक रंग है जो इसे विशेष बनाता है।
आप का जन्म 30अगस्त1979 को दमोह में हुआ आप के पिता श्री शिवशंकर जी नेमा fci. में असिस्टेंट मैनेजर के पद से सिवनी में सेवानिवृत्त हुए है। आप के पति श्री संजय नेमा आयकर सलाहकार के रूप में बालाघाट में ही कार्यरत है। आप की प्रथमिक शिक्षा अलग अलग स्थानों में हुई है उच्च शिक्षा 2001में M.A-(हिंदी साहित्य ) सिवनी से पूर्ण की थी उल्लेखनीय है कि पूरे संकाय में आप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 2005 में UGC NET(national eligibility test)में सफलता प्राप्त की। आप को शासकीय महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक के रूप के कार्य करने का 10 वर्षो का अनुभव है आप ने अपनी सारगर्भित स्वरचित पंक्तियाँ दर्पण की ओर से समाज को समर्पित कर लिखा है….
“रंग बदलती इस दुनिया में,
खुद का एक रंग कायम रखना।
जमाने की भीड़ में लगेंगी ठोकरें(आलोचना)
गिरना, गिरकर सम्भलना,
स्वाभिमान अपना कायम रखना”
“नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति श्वेता नेमा का विशेष योगदान है साथ ही साथ हमे आप से आशा है आने वाला युग आप का होगा और दर्पण की इस अविरल धारा में कस्ती की पतवार आप के मजबूत हाथों में होगी।इस अवसर पर “नेमा दर्पण” परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।