जबलपुर निवासी “नेमा दर्पण” की कुशल संचालक श्रीमति निधि नेमा डाइटीशियन से जो कि नेमा दर्पण पर लोकप्रिय कॉलम आहारिकी (NUTRICARE) की आयोजक है इसके साथ साथ आप के द्वारा समाज जनों को आहार सम्बंधित निःशुल्क सलाह निरन्तर दी जा रही है। आप के द्वारा हॉस्पिटल्स विजिट कर पेशेंटस को डाइट प्लानिंग कर डाइट एवं हेल्दी लाइफ स्टाइल हेतु एडवाइस ,काउंसलिंग , डाइट चार्ट बनाना साथ ही हेल्थ और हेल्थी फ़ूड के लिए सभी जागरूक हो इसके लिए प्रयास जारी है। आप अपने लेखों और विभिन्न मंचों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु संकल्पबद्ध है। आप ने नेमा दर्पण पर संचालक के रूप में कार्य के अनुभव में बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उन्हें पहचान देने में दर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । आज सिर्फ़ अपने क्षेत्र में ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश में आप की पहचान बनी है । दर्पण में सभी का पारस्परिक सहयोग मिला और यहां सभी के कार्य को सराहा जाता है। व्यक्तिगत रूप से समस्त दर्पण परिवार का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा और अपने द्वारा बनाये गए विशाल “नेमा दर्पण” रूपी वटवृक्ष की बागडोर सौंपी है।
आप के द्वारा सोशल मीडिया में फेसबुक एवं Youtube पर NUTRICARE नाम के पेज भी संचालित है जिस पर कई बीमारियों,स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं , ज़ीरो आयल रेसिपीज और हेल्थी फूड्स पर काफी जानकारी लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।आप की अन्य गतिविधियों में स्वस्थ जीवन शैली पर स्कूल/क्लब तथा समाज में सेमिनार आर्गनाइज करना भी प्रमुख है । आप का मानना है कि स्वास्थ्यप्रद भोजन और सही दिनचर्या हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को दूर कर सकती है।
आप सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय है वर्तमान में महाकौशल नेमा समाज की कार्यकारिणी सदस्य , नेमा दर्पण की एडमिन के दायित्व के साथ साथ नेमा लेडीज क्लब जबलपुर में सक्रिय रहकर नेमा समाज की महिलाओं को संगठित करने एवं सामाजिक रूप से जागृत करने हेतु प्रयासरत है। जबलपुर में 5 मार्च 1974 कोश्री देवेन्द्र नेमा जी के घर पुत्री के रूप में जन्म लिया। आप का विवाह जबलपुर में ही श्री आशीष नेमा जी के साथ हुआ है।
आप ने अपनी शिक्षा – B. sc , MA ( Psychology ) PGDDTN ( पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डायटेटिक्स एंड थेरेपेटिक न्यूट्रिशन ) के विषयों में पूर्ण की है एवं वर्तमान व्यवसाय – DIETICIAN (आहार विशेषज्ञ) है। आप नेमा समाज के सामाजिक बन्धु , मातृशक्ति से कहना चाहती है कि दर्पण परिवार से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और अपने विचारों , अपनी कलात्मकता को सम्पूर्ण समाज के साथ साझा करें । नेमा दर्पण नित नई ऊंचाइयों को छुए और आप सभी के सक्रिय सहयोग का विश्वाश व्यक्त किया है। निश्चित ही आज नेमा समाज मे “नेमा दर्पण” जो सशक्त संवाद माध्यम के रूप में स्थापित हुआ है उसमें श्रीमति निधि नेमा जी डाइटीशियन का विशेष योगदान है इस अवसर पर नेमा दर्पण परिवार आप का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।